मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है.
नवरात्रि के दिनों में कुछ खास तरह के सपने देखना अतिशुभ माना जाता है. भारत में मान्यताओं के आधार पर इन सपनों के अलग-अलग मतलब निकाले जाते हैं.
ये खास 5 तरह के सपने देखते हैं तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकते हैं.
सपने में अगर आप मां दुर्गा को शेर की सवारी किए हुए देखते हैं तो जीवन में सकारात्मक बदलाव की ओर संकेत करता है.
इस सपने का यह अर्थ है कि आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप अपने सपने में सुहागन का सामान जैसे, चूड़ी, सिंदूर या लाल चुनरी देखते हैं तो ये भी शुभ संकेत है.
ये संकेत देते हैं कि आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली सारी परेशानियां खत्म होंगी.
नवरात्रि के दिनों में गजराज को देखना या मां को हाथी पर सवार देखना बहुत शुभ माना जाता है.
ये संकेत हो सकता है कि आपको जीवन में कोई बहुत बड़ी सफलता मिलने वाली है.
सपने में दूध दिखना या दूध से बनी किसी प्रकार की मिठाई दिखना भी शुभ माना जाता है.
ये संकेत देता है कि आपका कोई अटका हुआ काम बन सकता है. साथ ही ये बताता है कि आपकी मान-सम्मान बढ़ सकती है.
इसके अलावा सपने में मां दुर्गा की प्रतिमा देखना अति शुभ माना जाता है. ऐसे सपने देखने का मतलब है कि आप पर देवी दुर्गा की कृपा दृष्टि है.