उत्तराखंड खूबसूरत वादियों और पहाड़ों के लिए दुनियाभर में फेमस है. प्रकृति के बीच सजती झीलें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. कुछ फेमस तालों के बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
नैनीताल को झीलों का शहर कहा जाता है. नैनी का मतलब आंख और ताल का मतलब झील होता है. यह सूबे का बहुत फेमस पर्यटन स्थल है.
Credit: Social Media
इस झील में देशी-विदेशी पर्यटक बोटिंग का आनंद लेते हैं. रात के समय जब चारों ओर बल्बों की रोशनी होती है तो इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
Credit: Social Media
सातताल नैनीताल से 23 किलोमीटर और भीमताल से 3 किलोमीटर की दूरी पर है. सातताल एक अनोखी, अद्भुत और बेहतरीन जगह है.
Credit: Social Media
इस जगह पर 7 झीलों का एक समूह है, ये ताल एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. इसलिए इसे सातताल कहते हैं. यह ताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है.
Credit: Social Media
उत्तराखंड का भीमताल भी काफी फेमस है. यह काठगोदाम से 10 किलोमीटर उत्तर में है. इसकी लंबाई 1674 मीटर, चौड़ाई 447 मीटर है.
Credit: Social Media
भीमताल झील नैनीताल से भी बड़ा ताल है. इस ताल का संबंध पांडु-पुत्र भीम से जोड़ा जाता है. यहां भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है.
Credit: Social Media
खुर्पाताल झील नैनीताल से 12 किलोमीटर दूर है. इसका आकार घोड़े के खुर के समान है. इस झील की खास बात यह है कि शैवाल के बीज बनते ही झील अपना रंग बदलना शुरू कर देती है.
Credit: Social Media
नौकुचियाताल एक छोटा सा झील गांव है. झील की खूबसूरती और यहां होने वाली एडवेंचर एक्टिविटी इसे प्रमुख पर्यटन स्थल बनाती हैं.
Credit: Social Media