2024 में भारत के 5 असंभव स्पोर्ट्स कारनामे

(Photo Credit: Getty)

साल 2024 भारतीय स्पोर्ट्स के लिए कई मायनों में यादगार रहा. भारत ने इस साल शूटिंग से लेकर शतरंज तक अपना डंका बजाया. 

आइए डालते हैं साल 2024 में भारतीय स्पोर्ट्स की ऐसी घटनाओं पर नजर, जो पहली नजर में देखने पर असंभव लगती हैं.

1. मनु भाकर के दो मेडल: भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. वह एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनीं. 

उनके अलावा पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा भी दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा दो अलग-अलग आयोजनों में किया है.

2. टी20 वर्ल्ड कप में भारत की विजय: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के लिए एक मौके पर 30 गेंद पर 30 रन रोकने थे. 

क्लासेन और मिलर के कंधों पर सवार साउथ अफ्रीका जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम 5 ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की. और 11 साल बाद एक आईसीसी ट्रॉफी भारत आई.

3. ओलंपिक मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी : भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश कर दी है. 

अगर भारत इस आयोजन की मेजबानी हासिल कर लेता है तो यह ऐतिहासिक होगा. क्योंकि 128 साल के इतिहास में भारत ने कभी भी ओलंपिक की मेजबानी नहीं की है.

4. जसप्रीत बुमराह के 200 विकेट : बुमराह को क्रिकेट खेलते देखना क्रिकेट प्रेमियों का सौभाग्य है. और यह उन्होंने इस साल भी साबित किया है. 

बुमराह ने हाल ही में 200 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं. खास बात यह है कि बुमराह (19.56) पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम की औसत से यह कारनामा किया है.

5. डी गुकेश, वर्ल्ड चैंपियन : डोम्मराजू गुकेश का 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनना किसी अजूबे से कम ना था. इसकी अहमियत दो चीजों से समझी जा सकती है. 

पहली यह कि वह विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं. और दूसरी यह कि उनसे पहले सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन 22 साल के गैरी कस्पारोव बने थे.