महाकुंभ से क्या-क्या ले  जाना चाहिए?

(Photos Credit: Getty)

संगम नगरी प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ चल रहा है. लाखों लोग रोजाना संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं.

बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. आम लोगों के अलावा महाकुंभ में साधु-संत भी पहुंच रहे हैं.

बड़े-बड़े लोग इस अद्भुत धार्मिक मेले के साक्षी बनना चाहते हैं. कुछ लोग इस मेले में दीक्षा भी ले रहे हैं. गंगा में स्नान कर पाप भी धुल रहे हैं.

प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है. श्रद्धालु इसी संगम में डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं.

महाकुंभ आएं तो कुछ जरूरी चीजों को वापस घर जरूर ले जाना चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. सबसे पहले तो संगम का पवित्र जल लेना चाहिए. इस जल को घर में बने मंदिर में रखना चाहिए. पूजा के समय इस जल का इस्तेमाल करें.

2. महाकुंभ में देश भर से साधु-संत यहां आए हुए हैं. बाजार में कई तरह के रुदाक्ष मिल जाएंगे लेकिन एकमुखी रूद्राक्ष सिर्फ साधु-संतों के पास मिलते हैं. उसको पाने की कोशिश करें.

3. महाकुंभ जिस जगह पर होता है वो जगह पवित्र हो जाती है. जल के साथ संगम मेला क्षेत्र की मिट्टी घर ले जानी चाहिए. ये मिट्टी तुलसी या किसी और पौधे में डाल दें.

4. महाकुंभ में मेले जैसे माहौल रहता है. यहां पर बहुत सारी चीजें मिलती हैं. प्रयागराज महाकुंभ से आपको तुलसी की माला जरूर ले जानी चाहिए.

5. शिवलिंग का काफी महत्व माना जाता है. शिवलिंग हर किसी के घर में होनी चाहिए. इसको आप महाकुंभ से ले जा सकते हैं. इसके अलावा यहां से धार्मिक पुस्तकें भी ले जा सकते हैं. 

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.