भारत के इन स्टेशन से विदेश जाती है ट्रेन

(Photos Credit: Getty)

भारत में हर रोज लाखों लोग यात्रा करते हैं. हर कोई एक बार विदेश यात्रा जरूर करना चाहता है.

महंगी फ्लाइट्स की वजह से विदेश जाने का सपना अधूरा रह जाता है. सभी लोग सस्ते में विदेश जाना चाहते हैं.

भारत से विदेश जाना उतना महंगा नहीं है. इंडिया से बिना फ्लाइट्स के भी विदेश पहुंचा जा सकता है.

भारत में कई सारे रेलवे स्टेशन हैं जहां से ट्रेन पकड़कर दूसरे देश पहुंचा जा सकता है. आइए इन स्टेशनों के बारे में बात करते हैं.

1. भारत का हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है. अगर आप बांग्लादेश जाना चाहते हैं तो ये ट्रेन आपको आराम से पहुंचा देगी. हालांकि, इसके लिए आपके पास पासपोर्ट और वीजा होना चाहिए.

2. बिहार के रक्‍सौल जंक्‍शन से भी विदेश जा सकते हैं. रक्‍सौल जंक्‍शन से नेपाल के लिए ट्रेन चलती है. ये रास्ता नेपाल जाने के लिए किफायती और आसान है.

3. राधिकापुर रेलवे स्टेशन से आप बांग्लादेश पहुंच सकते हैं. बता दें कि ये स्टेशन दोनों देशों के बीच रेल ट्रांजिट के लिए बेहद जरूरी है. 

4. बिहार का जयनगर रेलवे स्टेशन बिहार के मधुबनी में है. इस स्टेशन से ट्रेन नेपाल के जनकपुर तक जाती है.

5. बीरगंज रेलवे स्टेशन से भी आप नेपाल जा सकते हैं. इस रास्ते का इस्तेमाल व्यापारियों के साथ सैलानी भी करते हैं.