(Photos Credit: Pixabay)
गर्मी का मौसम आ गया है. आपके लिए बेहतर है कि ज्यादा से ज्यादा घर के अंदर रहें और धूप में निकलकर अपनी तबियत पर जुल्म न करें.
लेकिन क्या हो अगर घर में ही जरूरत से ज्यादा गर्मी हो? अगर आपके कमरे में एसी-कूलर चलाने के बाद भी ह्यूमिडिटी आपके पसीने का कारण बन रही हो.
ऐसी हालत में आप अपने कमरे को ठंडा रखने के लिए उसमें ये पांच पौधे लगा सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कौनसे हैं वे पांच पौधे.
1. एलो वेरा : यह आपके कमरे में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाता है. यह फॉर्मलडिहाइड और बेनज़ेन जैसे टॉक्सिन्स को फिल्टर भी करता है.
2. पीस लिली : यह पौधा न सिर्फ आपके कमरे को ठंडा रखेगा. बल्कि इसके फूल आपके घर को खूबसूरत भी बनाएंगे.
3. अरेका पाल्म : यह आपके कमरे को एक ट्रॉपिकल टच देगा. यह आपके कमरे में ड्राइनेस भी खत्म करेगा, जिससे आपको ठंडक पहुंचेगी.
4. लकी बैैम्बू : यह पौधा आपके कमरे को फ्रेश करने के लिए बेहद फायदेमंद है.
5. स्पाइडर प्लांट : यह पौधा आपके कमरे से कार्बन मोनोक्साइड और फॉर्मलहाइड जैसे टॉक्सिन्स निकालने में बहुत फायदेमंद है.
ध्यान रखें कि इनमें से किसी पौधे से आपको एलर्जी न हो.