By-Ketan Kundan

हवाई यात्रा करने का अपना अलग ही रोमांच रहता है. 

प्लेन में बैठकर आसमान की सफेद चादर देखना सुखद अनुभव जैसा होता है. 

प्लेन को टेकऑफ और लैंड करने के लिए एयरपोर्ट की जरूरत होती है, जिसका निर्माण ज्यादातर ऐसी जगहों पर किया जाता है जो सुरक्षित हो.

आपने ऐसे कई एयरपोर्ट देखे होंगे, जो दिखने में बेहद खूबसूरत होंगे, लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं.

खतरनाक एयरपोर्ट वाले देश की लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल है.

तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट, नेपाल

माउंट एवरेस्ट पर जाने वाले लोग इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं.  इसका रनवे महज 460 मीटर का है. इस रनवे के आसपास  600 मीटर गहरी खाई है. इसे दुनिया का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा माना जाता है.

नीस कोट डज़्युर हवाईअड्डा

फ्रांस के इस एयरपोर्ट का रनवे 537 मीटर का है. यह हवाई अड्डा उन लोगों के लिए है जो आल्प्स में स्की करना चाहते हैं और इसलिए यह पहाड़ों के बीच स्थित है.

माले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मालदीव

मालदीव देश के इस हवाई अड्डे पर विमान की उड़ान या लैंडिंग करना बहुत मुश्किल होता है. अगर इस दौरान पायलट कोई लापरवाही करता है, तो जहाज सीधे हिंद महासागर में भी गिर सकता है.

अगत्ती एयरपोर्ट, लक्षद्वीप भारत

अगत्ती हवाई अड्डा भारत के लक्षद्वीप में अगत्ती द्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित है. इसका रनवे सिर्फ 4,000 फीट लंबा है.

बारा एयरपोर्ट, स्कॉटलैंड

बारा एयरपोर्ट स्कॉटलैंड में बारा द्वीप के सबसे उत्तरी सिरे पर स्थित है. इस हवाई अड्डे की  समुद्र तल से ऊचाई केवल 5 मीटर है. ऊंची लहरों के आने पर रनवे पानी के नीचे आ जाता है, और प्लेन उतारने में मशक्कत करनी पड़ती है.