ये हैं दुनिया के 5 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट

Photo credit: Getty Images

हवाई यात्रा का अपना अलग रोमांच रहता है. सफर के दौरान आसमान की सफेद चादर को देखना कभी न भूलने वाला अनुभव होता है.

Photo credit: Pixabay

लेकिन बीच-बीच में विमान हादसों की खबर दिल को दहला देती है. 

Photo credit: Pixabay

आज (23 जुलाई) कुछ ऐसा ही एक हादसा काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घट गया. विमान में 19 लोग सवार थे जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई.

Photo credit: PTI

हादसा एयरपोर्ट पर ही हुआ जब प्लेन उड़ान भरने जा रहा था. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के खतरनाक हवाई अड्डों में गिना जाता है. आज बात 5 सबसे खतरनाक हवाई अड्डों के बारे में

Photo credit: PTI

त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से पहली बार साल 1949 में उड़ान भरी गई थी. यहां तकरीबन 18 बार प्लेन क्रैश हो चुका है.

Photo credit: PTI

नेपाल का लुकला एयरपोर्ट भी इस लिस्ट में शामिल है. माउंट एवरेस्ट के काफी करीब इस एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स उड़ान भर्ती हैं. बगल में पहाड़ और 600 मीटर की गहरी खाई इसे खतरनाक बनाती है.

Photo credit: Getty Images

स्कॉटलैंड का बारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समुद्र तल से केवल 5 मीटर की ऊचाई पर है. ऊंची लहरों के आने पर रनवे पानी के नीचे आ जाता है और फ्लाइट उतारने में मशक्कत करनी पड़ती है.

Photo credit: Getty Images

पुर्तगाल के इस हवाई अड्डे को दुनिया का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा माना जाता है. अटलांटिक महासागर से आने वाली तेज हवाएं फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंडिंग में दिक्कत डालती है.

Photo credit: Getty Images

माले अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अलकतरा की मदद से बनाया गया है. यह समुद्र से केवल 2 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.