सांप से किसे डर नहीं लगता. जब भी सबसे जहरीले जानवरों, जीव जंतुओं की बात होती है तो सांप का नाम जरूर आता है.
कुछ तो दिखने में ही इतने खतरनाक होते हैं कि लोग दूर से ही देखकर सिहर उठते हैं.
दुनियाभर में सांप की 3000 से अधिक तो सिर्फ भारत में ही 250 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है.
आज बात दुनिया के 5 सबसे खतरनाक और जहरीले सांप की. जो अगर किसी को काट ले तो पल में मौत हो सकती है.
स्केल्ड वाइपर सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इसकी लंबाई 31 इंच तक होती है. ज्यादातर ये भारत, श्रीलंका और अफ्रीका में पाए जाते हैं.
दुनिया का सबसे लंबा और जहरीला सांप किंग कोबरा है. एक बार काट ले तो व्यक्ति की पल में मौत हो सकती है. यह सांप भारत, वियतनाम , नेपाल, थाईलैंड, सिंगापुर और लाओस में पाए जाते हैं.
रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों में से एक है और यह अन्य सांपों की तुलना में अधिक जहर छोड़ते हैं.
इंडियन क्रेट अगर किसी को काट ले तो मांसपेशियां पैरालाइज हो सकती है. ये सांप ज्यादातर रात में एक्टिव होते हैं और काटने से दर्द भी नहीं होता. इसलिए लोगों को पता नहीं चल पाता कि सांप ने काट लिया है.
रैटलस्नेक की पहचान आप दूर से ही कर सकते हैं. यह अपनी पूंछ को हिलाकर आवाज निकालते हैं.