दुनियाभर में सांपों की करीब 3000 प्रजातियां पाई जाती है. इनमें से कुछ इतने जहरीले होते हैं कि अगर किसी को काट ले तो पल भर में जान जा सकती है.
दुनियाभर में सांप से काटने वाले मौतों में सबसे ज्यादा मौतें भारत में होती है. भारत में सांपों की 69 प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से 29 प्रजातियां पानी में तो वहीं 40 प्रजातियां जमीन पर रहते हैं.
कोबरा सांप की प्रजातियों में फिलिपीनी कोबरा को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसके काटने के चंद मिनटों के भीतर ही इंसान की जान जा सकती है.
ब्लैक मांबा नाम का जहरीला सांप अफ्रीका में पाया जाता है. अगर इस सांप ने किसी व्यक्ति को काट लिया और इलाज भी मिल गया तब भी व्यक्ति की जान कुछ दिनों में चली जाती है.
रसेल वाइपर के काटने से भारत में हर साल 58 हजार लोगों की मौत हो जाती है. रसेल वाइपर जब किसी को काटता है तो किडनी फेल हो जाती है. माना जाता है कि इंसान के बचने का चांस बहुत ही कम होता है.
बैंडेड करैत के काटने से सांस लेने में दिक्कत शुरू हो जाती है. फेफड़ों तक सही से हवा नहीं पहुंच पाती और इस वजह से इंसान की मौत हो जाती है. इस सांप से सबसे ज्यादा खतरा रात के अंधेरे में होता है.