आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम कमाएंगे ये 5 विदेशी 

((Photo Credit: PTI)

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन साल 2025 में खेला जाना है. उससे पहले 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में मेगा ऑक्शन होगा..

इस ऑक्शन में आईपीएल के कई रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. कई विदेशी खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनकी चाहत एक से ज्यादा टीमों को होगी. 

तो चलिए जानते हैं कि इस आईपीएल ऑक्शन में किन विदेशी खिलाड़ियों की हो सकती है चांदी.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क - जेक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, आईपीएल 2024 में इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुछ शानदार पारियां खेलीं. जिसके बाद ये लोगों के दिल में खास जगह रखने लगें.

फिल साल्ट- साल्ट मुख्य रूप से एक दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाजी के रूप में जाने जाते हैं. 

इन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 12 मैचों में 435 रन बनाए और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

मार्कस स्टोइनिस- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2024 में एलएसजी का हिस्सा थे. वे पहले दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं.

मिचेल स्टार्क -  स्टार्क 2024 में आईपीएल जीतने वाली केकेआर का हिस्सा रहे थे. अपनी बाएं हाथ की घातक गेंदबाजी के कारण ही वह आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे.

जॉस बटलर- बटलर राजस्थान रोयल्स के लिए ओपनिंग करते थे और 2022 में उन्होंने ऑरेंज कैप हांसिल किया था.