(Photos Credit: Getty)
सर्दियों ने दस्तक दे दी है. घूमने के लिए ये मौसम सबसे अच्छा माना जाता है.
सर्दियों में कई लोगों मैदानी इलाकों में घूमने जाते हैं तो कुछ लोग पहाड़ों में जाना पसंद करते हैं.
सर्दियों में पहाड़ों का रूख कर रहे हैं तो स्नोफॉल जरूर देखना चाहेंगे. सर्दियों में बर्फ गिरते हुए देखने का अलग ही मजा है.
अभी शिमला-मनाली में बर्फ नहीं गिर रही है. इस समय कहां स्नोफॉल देख सकते हैं. ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानिए.
1. कश्मीर में कई जगहों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. गुलमर्ग में एक बार फिर से बर्फ की चादर बिछ गई है.
2. उत्तराखंड में स्नोफॉल को देखना है तो औली चले जाइए. इस समय आपको यहां पर बर्फ गिरते हुए देखने को मिल जाएगी.
3. शिमला में बर्फ देखने को नहीं मिलेगी लेकिन कुछ घंटे दूर नारकंडा में बर्फ के दीदार कर पाएंगे. हिमाचल की ये जगह बर्फ से गुलजार हो गई है.
4. पहलगाम कश्मीर की एक और शानदार जगह है. यहां पर भी स्नोफॉल हो रही है. सैलानियों के लिए ये जगह जन्नत बन गई है.
5. कश्मीर में ही एक और जगह है, डोडा. इस जगह पर बर्फबारी देखने का सपना पूरा हो सकता है. कश्मीर की ये जगह सफेद चादर से लिपटी हुई है.