एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं.
पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी भारत की जीत की राह में रोड़ा बन सकते हैं. यदि टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को रोकने में सफल रही तो फिर एशिया कप की ट्रॉफी दूर नहीं.
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारत के लिए खतरा बन सकते हैं. इस गेंदबाज के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर अक्सर संघर्ष करता नजर आया है.
दो साल पहले यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था. उस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का आउट किया था.
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के लिए उन्हें जल्दी आउट करना जरूरी है.
बाबर आजम की गिनती सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. इस साल उनका बल्ला खूब बोल रहा है. ऐसे में यदि भारत को पाकिस्तान को हराना है तो बाबर का जल्द आउट करना होगा.
फखर जमां भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. उन्होंने इस साल वनडे में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक रन बनाए हैं.
फखर जमां ने 11 मैच में 58 की औसत से 579 रन बनाए हैं. वो इस साल 3 शतक ठोक चुके हैं. ऐसे में भारत को फखर जमां को जल्दी आउट करना होगा.
हारिस रऊफ की तेज रफ्तार गेंदबाजी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. पिछले साल टी-20 विश्व कप में उन्होंने भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.