Photo Credits: PTI
IPL का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. रोज नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आज तक सैकड़ों रिकॉर्ड बने और टूटे.
चाहे बात एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन मारने की हो या हो विकेट लेने की.
लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना लगभग नामुमकिन है. आज बात उन 5 रिकॉर्ड की.
एक ओवर में अगर 6 बॉल पर 6 छक्के भी लगे तो 36 रन होंगे लेकिन 2021 में CSK के रवींद्र जडेजा और 2011 में क्रिस गेल ने 37-37 रन ठोक डाले थे.
कप्तान के तौर पर IPL के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड धोनी के नाम है.धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की है.
साल 2013 में क्रिस गेल ने केवल 30 गेंदों में शतक पूरा किया था. 11 साल बाद भी ये रिकॉर्ड टूट नहीं पाया है.
क्रिस गेल के नाम ही एक मैच में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड है. गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन की धुआंधार पारी खेली थी.
IPL 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में 973 रन बना डाले थे. एक सीजन में विराट के इस विराट स्कोर को को कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.