Image Credit: PTI
IPL 2024 के 17वें मैच में 300 छक्के पूरे हो गए हैं. इस सीजन में आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज छक्कों का तिहरा शतक लगा है.
Image Credit: PTI
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब छक्कों के इस आंकड़े को 4000 से कम गेंदों में पूरा कर लिया गया है.
Image Credit: PTI
आईपीएल 2024 में 17वें मैच में 300 छक्के पूरे हुए हैं. जबकि साल 2023 में इतने मैचों में 259 छक्के, साल 2022 में 245 छक्के और साल 2020 में 258 छक्के ही लगे थे.
Image Credit: PTI
इससे पहले कभी भी इतने कम मैचों में 300 छक्के नहीं लगे हैं. चलिए आपको बताते हैं सबसे तेज छक्कों का तिहरा शतक लगाने वाले आईपीएल सीजन के बारे में.
Image Credit: PTI
आईपीएल 2024 में सबसे तेज 300 छ्क्के लगे हैं. इस बार 3773 गेंदों में 300 छक्के लग गए हैं. ये एक रिकॉर्ड है.
Image Credit: PTI
इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2018 सीजन के नाम था. उस सीजन में 300 छ्क्के लगाने के लिए टीमों ने 4578 गेंदों का सामना किया था.
Image Credit: PTI
इस लिस्ट में तीसरे नंबर साल 2023 का सीजन है. आईपीएल के इस 16वें सीजन में सभी टीमों ने 300 छक्के लगाने के लिए 4729 गेंदों का सामना किया.
Image Credit: PTI
साल 2022 में आईपीएल के 15वें सीजन में 300 छक्के लगाने के लिए टीमों को 4877 गेदें खेलनी पड़ी थी.
Image Credit: PTI
सबसे कम गेंदों में 300 छ्क्के लगाने की लिस्ट में साल 2020 वाला सीजन भी रहा. इस सीजन में 5041 गेंदों पर 300 छ्क्के लगाए गए थे.
Image Credit: PTI