देश के 5 ऐसे मंदिर, जहां महिलाओं का जाना है मना

भारत में कई ऐसी धार्मिक जगहें हैं, जहां महिलाओं के प्रवेश पर बैन है यानी उन्हें अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.

राजस्थान के पुष्कर में स्थित कार्तिकेय मंदिर में भी महिलाओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है.

छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले में माता मावली मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

 मां मंगल चंडी के प्रसिद्ध मंदिर में महिलाओं और बच्चियों के प्रवेश पर पाबंदी है.

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शनि शिंगणापुर मंदिर में भी महिलाएं अंदर जाकर दर्शन नहीं कर सकती हैं.

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दे दी थी लेकिन आज भी यहां यहां महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में महिलाएं भगवान विष्णु की पूजा तो कर सकती हैं लेकिन मंदिर कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकतीं.