आंखों में चला जाए होली का रंग तो तुरंत करें ये उपाय

Image Credit: Unsplash

होली रंग-बिरंगी फुहारों और ढेर सारी खुशियों और उत्साह के साथ आती है.

होली पर हम सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. 

इस बीच ये समझना जरूरी है कि होली का रंग आपकी आंखों के लिए खतरनाक न बन जाए.

इन रंगों में हानिकारक रसायन होते हैं जोकि आपकी आंखों में जलन का कारण बनते हैं. इसकी वजह से इंफेक्शन भी हो सकता है.

आंखों में रंग चला जाए तो क्या करें.

1. अगर गलती से रंग आपकी आंखों में चला जाए तो आंखों को रगड़े नहीं.

2. आंखों से रंग निकालने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

3. अपनी आंखों में चिकनाई देने वाले आईड्रॉप डालें.

4. अगर बहुत जलन हो रही हो तो अपनी आंखों पर बर्फ की पट्टी करें.

5. आंखों को रंगों से बचाने के लिए होली खेलते समय आईवियर पहनें.