Photos: Pixabay
जब भी आप किसी बैंक या क्रेडिट कंपनी से लोन लेने जाएंगे तो सबसे पहला सवाल सिबिल स्कोर का होगा.
हो सकता है कि लोन को लेकर आपका इतिहास अच्छा न रहा हो, जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया हो.
यह भी हो सकता है कि आप पहली बार लोन ले रहे हों इसलिए आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा अच्छा न हो.
अगर आप आसानी से लोन लेना चाहते हैं तो आप इन 5 तरीकों से अपना सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं.
1. सबसे पहले आप अपने पिछले सभी लोन चुका सकते हैं. यानी अगर आपका कोई लोन फंसा हुआ है या बकाया है तो उसे जल्द से जल्द चुकाएं.
जब तक आपके खाते में कोई कर्ज होता है, वह आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित करता है जिससे आपको अगला लोन मिलना मुश्किल होता है.
2. आप अपनी ईएमआई समय पर देकर भी सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं. समय से किश्तें न भरने पर आपकी प्रतिष्ठा पर नेगेटिव प्रभाव पड़ता है.
अगर किसी पिछले लोन ने आपका सिबिल स्कोर खराब कर दिया है तो आप कुछ छोटे लोन लेकर भी यह तरीका अपना सकते हैं.
3. कम से कम लोन लेकर भी अपना सिबिल स्कोर ठीक रखा जा सकता है.
अगर आप बार-बार लोन लेंगे तो देनदाताओं को लगेगा कि आप अपनी आमदनी में जीवन बसर नहीं कर पा रहे हैं, जो अच्छा संकेत नहीं है.
4. अपना सिबिल स्कोर सुधारने के लिए आप यह भी ध्यान रखें कि आप जिस कंपनी को किश्त अदा कर रहे हैं वह उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट भी कर रही है.
अगर आपकी किश्तों की जानकारी सिबिल की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जा रही तो आपका स्कोर बेहतर नहीं हो पाएगा.
5. अलग-अलग तरह का क्रेडिट लें. जैसे ईएमआई पर कुछ सामान खरीदें. या कभी पर्सनल लोन ले लें.
इन सब बातों से इतर अगर आप बिना लोन के जीवन गुजार सकते हैं तो यह आपके हित में सबसे अच्छा है.