(Photos Credit: Unsplash/Getty)
ऑफिस में काम की वजह से वर्कलोड होने आम बात है. कई बार काम की वजह से स्ट्रेस आ जाता है.
कुछ लोग वर्क प्रेशर में काम मजे से करते हैं को कई लोग काम की वजह से परेशान होते हैं.
कई बार तो ऑफिस का वर्क प्रेशर होता नहीं है लेकिन लोग लेते हैं. फिर उनसे वो हैंडल नहीं होता है.
वर्क प्रेशर से एम्पलॉई स्ट्रेस में चला जाता है. इसका असर उसकी सेहत पर भी पड़ता है.
एम्पलॉई को वर्क प्रेशर हैंडल करना आना चाहिए. आइए वर्क प्रेशर हैंडल करने के कुछ तरीकों को जानते हैं.
1. ऑफिस में वर्क प्रेशर से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है ब्रेक लेना. काम के दौरान कुछ मिनटों का ब्रेक जरूर लेना चाहिए. इससे वर्क प्रेशर कम फील होगा.
2. अपने ऑफिस की शुरूआत करने से पहले घर पर कुछ देर एक्सरसाइज करें. इससे आपको कम स्ट्रेस फील होगा.
3. ऑफिस के दिन भर के रूटीन का प्लान बना लीजिए. प्लान के मुताबिक काम करेंगे तो वर्क प्रेशर दूर-दूर तक नहीं भटकेगा.
4. ऑफिस में काम बढ़ जाए तो परेशान न हों. कुछ देर उसके बारे में सोचें और फिर काम पर लग जाएं. अगर काम कुछ दिन के लिए है तब तो स्ट्रेस बिल्कुल नहीं लेना चाहिए.
5. काम के दौरान स्ट्रेस हो रहा है तो हेल्दी चीजें खाएं. इससे आपको काम में एनर्जी मिलेगी. साथ ही साथ वर्क प्रेशर में भी कमी देखने को मिलेगी.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.