भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. इसमें लाखों लोग रोजाना सफर करते हैं.
लेकिन कई बार ये सफर कई कारणों से परेशानी का सबब बन जाता है. चाहे वो टीटीई की ओर से परेशान किया जाना हो या बर्थ खोलने को लेकर किसी के साथ बहस हो.
ऐसे में आपको रेलवे से जुड़े कुछ जरूरी नियमों के बारे में जानना चाहिए ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े और आपका सफर आरामदायक बन सके.
1.
रेलवे नियमों के अनुसार TTE रात 10 बजे के बाद टिकट चेक करने के लिए किसी को डिस्टर्ब नहीं कर सकता. टिकट चेक करने का समय सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच है.
लेकिन जिनकी यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है, टीटीई उनकी टिकट रात 10 बजे के बाद चेक कर सकते हैं.
अगर आपने टिकट लिया हुआ है और किसी कारण से ट्रेन छुट जाती है तो टीटीई आपकी सीट आपके स्टॉप से अगले दो स्टॉप तक किसी को भी नहीं दे सकता. यानी आप चाहें तो अगले स्टॉप से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं.
2.
अगर आप यात्रा के लिए पहले से टिकट नहीं ले पाएं हैं तो प्लेफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर टीटीई के पास जाना है. इसके बाद पूरी यात्रा का शुल्क लेते हुए टिकट चेकर आपका टिकट बना देगा.
3.
जिस भी यात्री को मिडिल बर्थ मिला है वह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी सीट पर सो सकता है. उसके बाद उसके सीट को डाउन करनी होगी, ताकि अन्य यात्री लॉअर बर्थ पर बैठ सके.
4.
अगर किसी कारण से आपकी ट्रेन छूट जाती है तो आपको टिकट डिपॉजिट रिसीट फाइल करना होगा और इसे मंजूर होने पर बेस फेयर का 50 फीसदी रिफंड मिलेगा.