((Photo Credit: Pixabay)
भारतीय बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना कभी से आसान नहीं रहा है. वहां की पिचों में भारतीय पिचों से काफी ज्यादा पेस और बाउंस होता है.
ऑस्ट्रेलियन पिचों का पेस और उछाल भारतीय बल्लेबाजों को असहज कर देता है. कुछ ही भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जो ऑस्ट्रेलिया जाकर रन बना सके हैं.
इनमें से भी कुछ खास बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने कम उम्र से ही कंगारुओं को उन्हीं की सरजमीन पर नाकों चने चबवाए हैं.
आइए आपको बताते हैं ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय.
5. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यशस्वी जायसवाल का है. उन्होंने 22 साल 330 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया है.
केएल राहुल ने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही टेस्ट डेब्यू किया था. उसी दौरे पर सिडनी में हुए मुकाबले में राहुल ने शतक लगाया था. उस समय वो महज 22 साल और 265 दिन के थे.
दत्तू फडकर ने 1947 में 22 साल और 42 दिन की उम्र में अपने करियर की तीसरे ही टेस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोक दिया था.
सिडनी और मेलबर्न में फिफ्टी लगाने के बाद एडिलेड में उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 2018-19 में सिडनी में शतक लगाया था. 21 साल और 91 दिन की उम्र में उन्होंने 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 2018-19 में भी सिडनी में शतक लगाया था. 21 साल और 91 दिन की उम्र में उन्होंने 159 रनों की नाबाद पारी खेली थी.