Photo Credits: Pixabay
विदेश घूमना किसे पसंद नहीं, पर बजट की चिंता में हम अक्सर अपने फॉरेन ट्रिप्स को टालते रहते हैं.
हवाई यात्रा, होटल का खर्च, और घूमने-फिरने की जगहों का सोचकर ही हम पीछे हट जाते हैं.
लेकिन चिंता की बात नहीं है. क्योंकि भारत के नजदीक कुछ ऐसे देश भी हैं जहां आप महज 1 लाख रुपए खर्च में ही आराम से घूम सकते हैं.
भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और हिमालय के लिए जाना जाता है. आने जाने का खर्च (फ्लाइट) लगभग 10-15 हजार है. एक दिन का खर्च (घूमने, खाने और रहने का ) लगभग 2-4 हजार है.
नेपाल
मंदिरों का देश कंबोडिया, अंकोरवाट मंदिर के लिए मशहूर है. यहां कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप घूम सकते हैं. आने जाने का खर्च (फ्लाइट) लगभग 25-35 हजार है. वहीं खाने और घूमने के लिए एक दिन में आपको 3 से 5 हजार खर्च करने पड़ सकते हैं.
कंबोडिया
पहाड़ों और समुद्र तटों का मजा लेने के लिए मलेशिया एक बेहतरीन जगह है. आने जाने का खर्च ( फ्लाइट ) लगभग 20-30 हजार है. वहीं खाने और घूमने के लिए एक दिन में आपको 3500 से 5000 खर्च करने पड़ सकते हैं.
मलेशिया
समुद्र और बीच प्रेमियों के लिए श्रीलंका एक जबरदस्त स्थान है. आने जाने का खर्च (फ्लाइट) लगभग 19-21 हजार है. खाने और घूमने के लिए एक दिन में आपको 2-5 हजार खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं होटल के लिए 2-3 हजार देने पड़ेंगे.
श्रीलंका
सिंगापुर अपनी संस्कृति, कला और स्वादिष्ट खाने के लिए प्रसिद्ध है. कम बजट में घूमने के लिए ये एशिया का शानदार देश है. आने जाने का खर्च (फ्लाइट) लगभग 18-30 हजार है. एक दिन का खर्च (घूमने, खाने और रहने का ) लगभग 6-7 हजार है.
सिंगापुर
वियतनाम में एशिया की सबसे बड़ी गुफाएं हैं और यहां द्वीप, जंगल, धार्मिक स्थल और कई खूबसूरत चीजें देखने को मिलती हैं. आने जाने का खर्च (फ्लाइट) लगभग 25-30 हजार है. एक दिन का खर्च (घूमने, खाने और रहने का ) लगभग 3-4 हजार है.
वियतनाम