इन देशों में नहीं डूबता सूरज

भारत में दिन और रात लगभग बराबर समय के लिए होते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया के कई देश ऐसे भी हैं जहां कई दिनों तक सूरज नहीं डूबता है.

अब जरा सोचिए जहां सूरज नहीं डूबता होगा वहां रात और सुबह का पता कैसे चलता होगा?

आइए जानते हैं वह कौन सी जगह है जहां सूरज कभी डूबता ही नहीं.

नॉर्वे में करीब 76 दिन तक सूरज डूबता ही नहीं. यहां दिन में करीब 20 घंटे तेज धूप होती है. 

आइसलैंड में जून के महीने में कभी सूरज डूबता ही नहीं, यहां 24 घंटे दिन ही रहता है.

कनाडा के नूनावुत शहर में लगभग 2 महीने सूरज डूबता ही नहीं.

अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है.