IIT से पढ़ाई, अब बन गए संन्यासी

देश में कई ऐसे संन्यासी हैं, जिन्होंने आईआईटी से पढ़ाई की है. अब उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपना लिया है. चलिए उनके बारे में बताते हैं.

Courtesy: Social Media

गौरांग दास प्रभु देश के जाने-माने आध्यात्मिक गुरु हैं. वो मुंबई में इस्कॉन मंदिर से जुड़े हैं. वो एक समाज सुधारक, पर्यावरण लीडर, सलाहकार भी हैं.

Courtesy: Social Media

गौरांग दास ने साल 1989 से 1993 के बीच आईआईटी बॉम्बे से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है.

Courtesy: Social Media

स्वामी मुकुंदानंद टेक्सास में जगदगुरु कृपालुजी योग के संस्थापक हैं. वो एमआईटी, स्टैनफोर्ड, येल विश्वविद्यालय, कॉर्नेल विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में व्याख्यान देते हैं.

Courtesy: Social Media

स्वामी मुकुंदानंद ने IIT दिल्ली से बीटेक किया है और आईआईएम कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

Courtesy: Social Media

रसनाथ दास ने साल 2007 में मठ में चले गए. वो आईआईटी और कॉर्नेल विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं. उन्हेंने आईआईटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

Courtesy: Social Media

संकेत पारेख 22 जनवरी 2023 को मुंबई के बोरीवली में एक समारोह में भिक्षु बन गए. संकेत ने इससे पहले आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की और अच्छी-खासी नौकरी कर रहे थे.

Courtesy: Social Media

अविरल जैन ने आईआईटी बीएचयू से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने साल 2019 में जॉब छोड़ दी और संन्यासी बन गए.

Courtesy: Social Media

संदीप कुमार भट्ट आईआईटी दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब की. लेकिन लाखों की नौकरी छोड़कर संन्यासी बन गए.

Courtesy: Social Media