क्या एग्जाम के दिन सबकुछ पढ़ने के बाद भी आपको कुछ याद नहीं रहता और आप पेपर वाले दिन सब भूल जाते हैं.
अक्सर बच्चों को पढ़ाई में इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है. इससे स्टूडेंट्स को कुछ याद करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है.
ऐसे में स्टूडेंट्स को पढ़े हुए चैप्टर्स को ज्यादा समय तक याद रखने के लिए यहां बताई गयी 6 आसान और इफेक्टिव टिप्स अपनानी चाहिए.
जब भी आप पढ़ाई करने के लिए बैठे तो आपको पढ़ने के लिए जो भी चीजे चाहिए आप वो सब साथ लेकर बैठें. नेगेटिव ख्यालों से दूर रहें.
परीक्षा के समय छात्र बहुत ज्यादा टेंशन लेते हैं इससे उन्हें पढ़ने में भी परेशानी होती है.
पढ़ाई करने से पहले अपना माइंड फ्रेश कर लें और पॉजिटिव होकर पढ़ाई करें. ये आपको अच्छे तरीके से याद करने में मदद करेगी.
बेस्ट स्टार्ट के लिए आपको हर चैप्टर से उसके सब-टॉपिक्स को निकालना होगा, इससे आपको पढ़ाई का स्ट्रेस कम लगेगा.
ये मेथड आपको exam syllabus से हर टॉपिक कवर करने में काफी मदद करेगा.
देर तक याद करने का तरीका है माइंड मैपिंग. इस तरीके से आप हर टॉपिक को अच्छे से याद रख सकेंगे.
आप जो भी पढ़ रहे हैं उसे लिख-लिखकर याद करें इससे आपको ये भी पता चल जाएगा की आपको किस टॉपिक में कितना याद हुआ हैं.