प्रकृति हमें आश्चर्यचकित करने में कभी असफल नहीं होती है. इनमें से एक है आंखें खोलकर सोना.
हालांकि यह हमें अजीब लग सकता है, लेकिन ऐसा होना मुमकिन है. आइए जानते हैं कौन से वो जानवर हैं जो आंखें खोलकर सोना पसंद करते हैं.
1. जिराफ- लंबे होने के कारण जिराफ को छोटे जानवर नहीं छू सकते. कुछ जीव फिर भी इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं इसी वजह से जिराफ आंखें खोलकर सोता है.
2. डॉलफिन- अलर्ट रहने के लिए सोते वक्त डॉलफिन एक आंख खुली रखती है.
3. मगरमच्छ- पानी के किनारे आराम करते समय खुद को अलर्ट रखने के लिए मगरमच्छ एक आंख खुली रख कर सोता है.
4. उल्लू- उल्लू जैसे कई रात में जागने वाले जीव दिन में सावधान रहने के लिए आधी आंख खोल कर सोते हैं.
5. मेंढक- मेंढक आंखें खोल कर सोता है जिससे अपने दुश्मनों से बच सके.
6. मछली- थके होने या आराम करते वक्त ज्यादातर मछलियां अपनी आंखें खोल कर सोती हैं.
7. घोड़े- घोड़े उन जीवों में से है जो बहुत कम सोते हैं और हल्की नींद लेते हैं. इस दौरान भी वो आंखें खोलकर ही सोते हैं.