आंख खुली रखकर सोते हैं ये जानवर

(Photos Credit: Social Media/Unsplash)

आंखें खोलकर सोना इंसानों के लिए तो मुमकिन नहीं है. लेकिन ऐसे कई जानवर हैं जो आंखें खोलकर सोते हैं.

आइए जानते हैं इन जानवरों के बारे में...

1. जिराफ- लंबे होने के कारण जिराफ को छोटे जानवर नहीं छू सकते. कुछ जीव फिर भी इसे नुकसान पहुंचा सकते हैं इसी वजह से जिराफ आंखें खोलकर सोता है.

2. डॉलफिन-  अलर्ट रहने के लिए सोते वक्त डॉलफिन एक आंख खुली रखती है.

3. मगरमच्छ- पानी के किनारे आराम करते समय खुद को अलर्ट रखने के लिए मगरमच्छ एक आंख खुली रख कर सोता है.

4. उल्लू- उल्लू जैसे कई रात में जागने वाले जीव दिन में  सावधान रहने के लिए आधी आंख खोल कर सोते हैं.

5. मेंढक- मेंढक आंखें खोल कर सोता है जिससे अपने दुश्मनों से बच सके.

6. मछली- थके होने या आराम करते वक्त ज्यादातर मछलियां अपनी आंखें खोल कर सोती हैं.

7. घोड़े- घोड़े उन जीवों में से है जो बहुत कम सोते हैं और हल्की नींद लेते हैं. इस दौरान भी वो आंखें खोलकर ही सोते हैं.