अगर आप सर्दियों में घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बिहार जा सकते हैं. बिहार खूबसूरत जगहों से घिरा हुआ है. चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं.
Courtesy: Social Media
बिहार की राजधानी पटना दुनिया के पुराने शहरों में से एक है. यहां गुरु गोबिंद सिंह का जन्मस्थान है.
Courtesy: Social Media
बिहार के गया में प्रागबोधि जगह बहुत ही खूबसूरत है. इसे डुंगेश्वरी पहाड़ी के नाम से जाना जाता है. आकर्षक हरी-भरी घास के मैदान इस जगह को देखने लायक बनाती है.
Courtesy: Social Media
प्रागबोधि की प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को आकर्षित करती है. ज्ञान प्राप्त करने से पहले यह जगह बुद्ध का विश्राम स्थल था.
Courtesy: Social Media
ब्रह्मजुनी पहाड़ी और इसके आसपास के ऐतिहासिक मंदिरों का नजारा देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. ये जगह गया जिले में है.
Courtesy: Social Media
गुरपा पीक को भगवान बुद्ध के उत्तराधिकारी महा कश्यप की प्रतीक्षा स्थल माना जाता है. ध्यान लगाने के लिए ये आदर्श जगह है.
Courtesy: Social Media
वैशाली एक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल है, जो कभी लिच्छवी शासकों की राजधानी थी. वैशाली अंतिम जैन तीर्थकर भगवान महावीर का जन्मस्थान है.
Courtesy: Social Media
बिहार में राजगीर एक फेमस पर्यटन स्थल है. यह बौद्ध धर्म, जैन धर्म और हिंदू धर्म में आध्यात्मिक महत्व के लिए लोकप्रिय है.
Courtesy: Social Media
सासाराम में शेरशाह सूरी का मकबरा काफी फेमस पर्यटन स्थल है. इस मकबरे का निर्माण 1540 और 1545 के बीच हुआ था.
Courtesy: Social Media