लद्दाख में घूमने की बेहतरीन जगहें

(Photos Credit:  Getty)

लद्दाख भारत की सबसे सुंदर जगहों में से एक है. सर्दी हो या गर्मी इस जगह की खूबसूरती कम नहीं होती है.

लद्दाख वैसे तो बाइकर्स के लिए फेमस हैं लेकिन घूमने वालों के लिए भी यहां बहुत कुछ है. यहां एक बार तो घूमना बनता है.

लद्दाख जाएं तो किन-किन जगहों पर घूमने जाना चाहिए. आइए इस बारे में जानते हैं.

1. पैंगोंग लेक लद्दाख की सबसे फेमस जगहों में से एक है. हर घंटे ये झील अपना रंग बदलती है. इस झील को देखना सपना पूरा होने की तरह है.

2. लेह के पास में घूमने के लिए खारदुंग ला सबसे शानदार जगह है. कई बार गर्मियों में इस पास पर बर्फ देखने को मिलती है. खारदुंग ला नुब्रा और श्योक को कनेक्ट करता है.

3. नुब्रा वैली लद्दाख की सबसे सुंदर घाटियों में से एक है. इस घाटी में डिस्किट समेत देखने के लिए कई शानदार जगहें है. यहां पर दो कूबड़ वाले ऊंट भी देखने को मिलेंगे.

4. लेह शहर में घूमने के लिए बहुत कुछ तो नहीं है लेकिन लेह पैलेस और शांति स्तूप जा सकते हैं. दोनों जगह से लेह का सुंदर नजारा दिखाई देता है.

5. लेह से कुछ किमी. दूर सिंधु और जांस्कर नदी का संगम होता है. यहां पर रिवर राफ्टिंग भी होती है. पास में मैग्नेटिक हिल भी है.

6. लेह के पास में कई सारी मोनेस्ट्री हैं. इनमें थिकसे सबसे सुंदर है. इसके अलावा हेमिस, स्टोक और शे मोनेस्ट्री भी है.

7. पैंगोंग की तरह लद्दाख में एक और खूबसूरत झील है, त्सो मोरीरी. ये लेक दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील है.