उत्तराखंड की इन जगहों पर सेलिब्रेट कर सकते हैं नया साल

नए साल का आगाज होने वाला है. इस मौके पर उत्तराखंड में घूमने का प्लान बना सकते हैं. चलिए आपको कुछ बेस्ट जगहों के बारे में बताते हैं.

Courtesy: Social Media

अगर आप नया साल जंगल और पहाड़ों के बीच मनाना चाहते हैं तो उत्तराखंड का मसूरी सबसे बेस्ट प्लेस है. यहां खूब पर्यटक आते हैं.

Courtesy: Social Media

मसूरी देहरादून से 38 किलोमीटर दूर है. इस जगह की तलाश साल 1827 में एक अंग्रेज अधिकारी कप्तान यंग ने की थी.

Courtesy: Social Media

अगर नया साल मनाने के लिए मसूरी से दूर जाना चाहते हैं तो उत्तराखंड का चंबा एक बेहतरीन जगह है. यह मसूरी से 60 किमी और ऋषिकेश से 64 किलोमीटर दूर है.

Courtesy: Social Media

अगर नए साल पर बर्फबारी का नजारा देखना चाहते हैं तो औली में आपकी विश पूरी हो सकती है. औली जोशीमश से 16 किलोमीटर दूर है.

Courtesy: Social Media

नए साल पर धूम-धड़ाके की जगह शांत माहौल में रहना चाहते हैं तो कसौनी जा सकते हैं. यहां से हिमालय की चोटियों के दर्शन होते हैं.

Courtesy: Social Media

नए साल पर उत्तराखंड जाना चाहते हैं और नैनीताल नहीं जाएंगे तो ट्रिप पूरा नहीं होगा. यहां नैनी झील, माल रोड, चिड़ियाघर, ईको केव गार्डन जैसे पर्यटक स्थल हैं.

Courtesy: Social Media

अगर आप नए साल पर धार्मिक माहौल में रहना चाहते हैं तो ऋषिकेश और हरिद्वार जा सकते हैं. इन जगहों पर धार्मिक माहौल रहता है.

Courtesy: Social Media

प्राकृतिक सौंदर्य और सुंदर नजारे देखना चाहते हैं तो रानीखेत भी जा सकते हैं. ये जगह शहर के भीड़भाड़ से दूर पहाड़ों में बसा हुआ है. ये सेब के बाग के लिए फेमस है.

Courtesy: Social Media