Photos: Pixabay/PTI
भारत में हर साल लाखों लोग यूपीएससी की परीक्षा देते हैं लेकिन मुट्ठी भर ही यह परीक्षा पास कर पाते हैं.
हालांकि अगर वह परीक्षा के बाद सिविल सेवा में न जा पाएं तो अपनी पढ़ाई का फायदा उठाकर ये 7 काम कर सकते हैं.
1. अकैडमिक्स : ये एस्पिरेंट स्कूलों या कोचिंग सेंटरों में टीचर बन सकते हैं. वह यूजीसी की परिक्षा पास कर प्रोफेसर बनने पर भी विचार कर सकते हैं.
2. रिसर्च : सार्वजनिक नीति, शासन और रिसर्च में रुचि रखने वाले थिंक टैंक, रिसर्च संगठनों और नीति संस्थानों में काम कर सकते हैं.
3. मीडिया : जो लोग लिखने और खबरों से जूुड़े रहने के शौकीन हैं वे मीडिया में भी करियर तलाश सकते हैं.
4. एनजीओ : सामाजिक कार्य, विकास या पॉलिसी में रुचि रखने वाले अपने ज्ञान का इस्तेमाल गैर सरकारी संगठनों (NGOs) में भी कर सकते हैं.
5. कॉर्पोरेट सेक्टर : कई यूपीएससी एस्पिरेंट मैनेजमेंट और विश्लेषण जैसे कौशल हासिल कर लेते हैं. उनके लिए कॉर्पोरेट सेक्टर बेहतरीन विकल्प है.
6. गवर्नमेंट कंसल्टेंसी : सरकार को कई बार पॉलिसी निर्धारण के लिए काबिल लोगों की जरूरत होती है. यूपीएससी स्टूडेंट इसके लिए उपयुक्त हैं.
7. स्टेट सिविल सर्विसेज : कई राज्यों के अपने पब्लिक सर्विस कमीशन होते हैं. अगर आप यूपीएससी में सफल नहीं हुए तो ऐसे विकल्प तलाश सकते हैं.