दुनिया के 7 देश जहां नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स

Photos credit: Pixabay

इनकम टैक्स किसी भी देश की आय के लिए बहुत जरूरी है. देश के विकास और प्रगति में यह अहम भूमिका निभाता है.

अपनी आय  के अनुसार हर व्यक्ति इनकम टैक्स भरता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ देश ऐसे है जिन्हें अपने लोगों से इनकम टैक्स लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती ?

आइए जानते हैं बिना इनकम टैक्स से चल रहे इन देशों के बारे में

संयुक्त अरब अमीरात की इकोनॉमी तेल और टूरिज्म की वजह से काफी मजबूत है. यही कारण है कि यहां के लोगों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता.

बहरीन की सरकार डायरेक्ट टैक्स की बजाय इनडायरेक्ट टैक्स जैसे वैट(वैल्यू एडेड टैक्स) लेती है. सरकार के अनुसार इस तरीके से इकोनॉमी तेज होती है.

कुवैत से भारी मात्रा में तेल का निर्यात होने से इस देश को डायरेक्ट टैक्स वसूलने की जरूरत नहीं पड़ती. टैक्स फ्री होने के बावजूद यह मजबूत इकोनॉमी  वाला देश है.

सऊदी अरब में डायरेक्ट टैक्स खत्म कर दिया गया है और केवल इनडायरेक्ट टैक्स ही मान्य है.

द बहमास, पर्यटकों के लिए जन्नत कहे जाने वाले इस देश में इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता और पर्यटन यहां की आय का मुख्य स्रोत हैं

तेल और गैस भंडार वाला ब्रुनेई भी अपने नागरिकों से इनकम टैक्स नहीं लेता.

ओमान की इकोनॉमी ऑयल और गैस सेक्टर से चलती है. यहां के नागरिकों को भी कोई टैक्स नहीं भरना पड़ता.