क्रिसमस पर झटपट बनाएं ये 7 तरह के केक

क्रिसमस के मौके पर केक सबसे स्पेशल होता है. वैसे तो इस मौके पर रम केक बनता है लेकिन हम आपको कई और स्वादिष्ट केक्स के बारे में बताएंगे.

केक्स में चॉकलेट केक सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

चॉकलेट केक

ये केक बहुत ही कम समान में आसानी से बन जाता है.

टूटी-फ्रूटी केक

कैरट केक के अंदर संतरे और अदरक डालकर इसका स्वाद और भी बढ़ाया जा सकता है.


कैरट केक

ये केक स्पेशल तौर पर संतरे और नींबू के छिलकों से बनता है.

संतरे और नींबू के छिलके का केक

इसमें अखरोट डालकर इसे और भी टेस्टी बनाया जा सकता है. ये बहुत ही हेल्दी होता है.

डेट्स वॉलनट केक

जो लोग कम मीठा खाते हैं उनके लिए ये बेस्ट है.


होल व्हीट जैगरी केक

रेगुलर केक की तरह अंडे, दूध और फ्रूट एंड नट्स की मदद से आप सॉफ्ट केक बना सकते हैं.

फ्रूट एंड नट्स केक