इनसे खूबसूरत कोई नहीं!

Image Credit: Meta AI

खूबसूरती की चर्चा हमेशा होती है. इतिहास में भी एक-एक खूबसूरत महिलाएं हुई हैं. क्या आप इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला को जानते हैं? 

Image Credit: Bing AI

चलिए हम इतिहास की सबसे खूबसूरत 7 महिलाओं के बारे में बताते हैं. जिन्होंने अपनी खूबसूरती और बुद्धिमत्ता से सबका दिल जीत लिया.

Image Credit: Meta AI

क्लियोपैट्रा मिस्र की महारानी थीं. उनको इतिहास की सबसे खूबसूरत महिला माना जाता है. खूबसूरती के साथ उनको बुद्धिमत्ता के लिए भी जाना जाता है.

Image Credit: Meta AI

नेफरतिती करीब 3500 साल पहले मिस्र में राज करती थीं. रानी नेफरतिती उस दौर में दुनिया की सबसे शक्तिशाली और खूबसूरत महिला थीं.

Image Credit: Meta AI

रानी पद्मावती की​ सुंदरता को लेकर आज भी कई मिसाल दिए जाते हैं. इतिहास की सबसे खूबसूरत महिलाओं में उनकी गिनती होती है.

Image Credit: Bing AI

राजकुमारी डायना अपनी नेचुरल ब्यूटी, दयालु स्वभाव और खासकर नीली आखों के लिए मशहूर थीं.

Image Credit: Meta AI

जेन मैन्सफील्ड 50-60 के दशक की सबसे खूबसूरत महिला थीं. अपनी बेपनाह खूबसूरती की बदौलत इन्हें ‘ग्लैमर गर्ल’ कहा जाता था.

Image Credit: Wikipedia

अमेरिकी एक्ट्रेस और मोनाको की राजकुमारी ग्रेस केली अपनी  सुंदरता और शालीनता के लिए जानी जाती थीं.

Image Credit: Wikipedia

ब्रिटिश एक्ट्रेस ऑड्रे हेपबर्न अपनी मासूमियत भरी सुंदरता और सरल स्वभाव के लिए बेहद पसंद की जाती थीं.

Image Credit: Wikipedia