पोलैंड भारत की तुलना मेें 10 गुणा छोटा देश है. लेकिन यह है बहुत खूबसूरत.
वारसॉ में इन 10 जगहों पर घूमना आपकी बकेट लिस्ट में शामिल होना चाहिए.
1. ओल्ड टाउन : शहर के इतिहास को जानने के लिए यह बेहतरीन जगह है.
2. पोलिन म्यूज़ियम : यह पोलैंड में यहूदी समुदाय के 1000 साल पुराने इतिहास का लेखा-जोखा देता है.
3. कासल स्क्वेयर : रॉयल किले और किंग सिगिस्मंड के कॉलम से सजी इस जगह की जान यहां के कलाकारों और फेरीवालों में है.
4. रॉयल कासल : यह जगह पोलैंड के शाही इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए है.
5. वारसॉ अपराइजिंग मॉन्यूमेंट : यह इमारत 1944 की वारसॉ क्रांति का प्रतीक है.
6. व्यूइंग टैरेस : यहां से पूरा वारसॉ शहर दिखता है.
7. म्यूजियम ऑफ लाइफ अंडर कम्यूनिज़्म : जैसा कि नाम से साफ है, यह जगह कम्यूनिस्ट सरकार के दौरान पोलैंड का इतिहास दिखाती है.