(Photos Credit: Unsplash)
हिंदू धर्म का वृक्षों से गहरा नाता है. हिंदू धर्म में न केवल पेड़-पौधे का औषधीय और पर्यावरणीय महत्व है बल्कि इनका धार्मिक महत्व भी है.
ऐसी मान्यता है कि कुछ खास पौधों में दिव्य गुण होते हैं जो घर में स्वास्थ्य और समृद्धि ले कर आते हैं.हम आपको बता रहे हैं हिंदू धर्म के 7 पवित्र पौधे के बारे में.
1. हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पौधे को घर में लगाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है.
2. पीपल को हिंदू, जैन और बौद्ध तीनों धर्मों में पवित्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से सुख-शांति मिलती है, जबकि इसकी छाया के नीचे पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है.
3. नीम अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. वहीं नीम के पेड़ की पत्तियों और शाखाओं का उपयोग बुरी आत्माओं ओर नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए किया जाता है.
4. हिंदू धर्म में केले के पौधे को बड़ा शुभ माना जाता है और पूजा पाठ में इसका उपयोग किया जाता है. केले के पौधे को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.
5. आम के पेड़ का हिंदू धर्म में बड़ा अध्यात्मिक महत्व है. यह पेड़ प्रेम के देवता भगवान कामदेव को समर्पित है. आम के पत्तों का उपयोग अक्सर शादियों और गृहप्रवेश समारोहों जैसे शुभ अवसरों पर किया जाता है.
6. ऐसी मान्यता है कि अशोक का पेड़ जहां लगाया जाता है, यह वहां के वातावरण में शांति और खुशहाली लाता है. इसका फूल प्रेम और आनंद का प्रतीक है.
7. कमल के फूलों का हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है. यह पवित्रता, सुंदरता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है. यह माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा से भी जूड़ा हुआ है.