इन 7 मौकों पर चुप रहें

इन 7 मौकों पर आपको चुप्पी साध लेनी चाहिए क्योंकि ऐसे वक्त पर शब्दों की कीमत नहीं रह जाती.

कौन से हैं वो 7 मौके चलिए जानते हैं.

कौन से हैं वो 7 मौके चलिए जानते हैं.

2. जब किसी और के बारे में गॉसिप की जा रही हो.

3. जब आपके इमोशन सबसे ज्यादा हों.

4. जब सुनना बोलने से ज्यादा जरूरी हो.

5. जब आपकी राय मायने न रखती हो.

6. जब आपके पास पर्याप्त सबूत न हों.

7. जब आपके पास कहने को कुछ न हो.