(Photos Credit:Pixabay)
अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है.
बढ़े हुए कॉम्पिटीशन के दौर में अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो इंटरव्यू में सफल होने से आपको कोई नहीं रोक सकेगा.
1. MNC में काम करने के लिए उनके वर्क कल्चर और मूल्यों को समझना जरूरी है. कंपनी की वेबसाइट, सोशल मीडिया और हाल की खबरों को जरूर देखें.
2. बड़ी कंपनियां आमतौर पर व्यवहारिक सवाल पूछती हैं. इससे पता चलता है कि आपका एक्सपीरियंस कितना है और किसी स्थिति में आप कैसी प्रतिक्रिया देंगे.
3. MNCs उन कर्मचारियों को पसंद करती हैं जो विविध और अंतर्राष्ट्रीय माहौल में काम करने में सक्षम होते हैं.
इसके लिए आप इंटरव्यू में उन अनुभवों को दिखाएं जहां आपने विभिन्न टीमों के साथ काम किया है या अलग-अलग तरह के लोगों को समझा है.
4. अगर आपकी पोस्ट पर तकनीकी कौशल की जरूरत है तो इंटरव्यू से पहले अपनी फील्ड के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर और सिस्टम्स की जानकारी हासिल कर लें.
5. MNCs में बातचीत, टीमवर्क और माहौल में ढलने की काबिलियत को अहम माना जाता है. इंटरव्यू में बताएं कि आपने कैसे प्रेशर संभाला, है, कैसे रिएक्ट किया और सहयोग किया है.
6. कंपनी इंटरव्यू के अंत में आपको सवाल करने का मौका देती है. इसका सही तरह फायदा उठाएं. यह आपके लिए इंप्रेशन जमाने का मौका है.
7. MNCs में आमतौर पर कई चरणों में इंटरव्यू होता है. हर चरण के लिए तैयारी करें और यह सुनिश्चित करें कि आप भूमिका को पूरी तरह से समझते हैं.