मसूरी में घूमने की सुंदर जगहें

(Photos Credit: Getty)

मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है. मसूरी उत्तराखंड का बेहद सुंदर हिल स्टेशन है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी लगभग 35 किमी. है. मसूरी समुद्र तल से 2,005 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

मसूरी में कई बेहतरीन घूमने की जगहें हैं. आइए मसूरी की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में जानते हैं.

1. केम्प्टी फॉल मसूरी की सबसे फेमस जगहों में से एक है. ये जगह पिकनिक के लिए काफी बढ़िया मानी जाती है.

2. जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी की सबसे ऊंची जगहों में से एक है. इस जगह तक पहुंचने के लिए कुछ किमी. का ट्रेक करना पड़ता है. यहां से मसूरी का सुंदर नजारा दिखाई देता है.

3. लाल टिब्बा मसूरी की सबसे ऊंची जगह है. यहां से हिमालय की चोटियां देखने को मिलेंगी. यहां से सनराइज और सनसेट बेहद सुंदर दिखाई देता है.

4. कंपनी गार्डन भी मसूरी की एक अच्छी जगह है. फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने में मजा आएगा. चारों तरफ फूल ही फूल और लेक है.

5. लगभग हर हिल स्टेशन पर एक मॉल रोड जरूर होता है. मसूरी में भी एक मॉल रोड हैं. पहाड़ों के नजारों के साथ यहां टहलने में मजा आएगा.

6. उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन पर मसूरी लेक भी है. पहाड़ों के बीच झील इस जगह को और सुंदर बना देती है.

7. मसूरी में ही भट्टा फॉल्स जैसी शानदार जगह है. इस तक रोपवे से भी पहुंचा जा सकता है. इस झरने को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा.