(Photos Credit: Getty Images)
हरिद्वार देश के सबसे धार्मिक स्थलों में से एक है. हर कोई एक बार हरिद्वार में गंगा में डुबकी जरूर लगाना चाहता है.
हरिद्वार को भगवान का द्वार भी कहा जाता है. हरिद्वार गंगा किनारे स्थित धार्मिक शहर है. यहां पर कुंभ मेला लगता है.
हरिद्वार में घूमने के लिए कई शानदार जगहें हैं. हरिद्वार में किन जगहों पर जाना चाहिए. आइए इस पर नजर डालते हैं.
1. हर की पौड़ी हरिद्वार की सबसे फेमस जगह है. यहां पर गंगा में स्नान कर सकते हैं. साथ ही सुबह या शाम को गंगा आरती भी देख सकते हैं.
2. मंसा देवी हरिद्वार की एक पॉपुलर जगह है. ये मंदिर पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर तक ट्रेकिंग या रोपवे से पहुंच सकते हैं.
3. हरिद्वार में मंसा देवी के बिल्कुल सामने वाली पहाड़ी पर चंडी देवी मंदिर है. इस मंदिर की स्थापना आदि शंकराचार्य ने की थी.
4. कनखल में दक्ष महादेव मंदिर है. माना जाता है कि यहीं पर माता पार्वती सती हुईं थीं. इस पौराणिक मंदिर को भी देखने आ सकते हैं.
5. भारत माता मंदिर हरिद्वार के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है. 8 मंजिलों का ये मंदिर वाकई में बेहद शानदार है. यहां जरूर आना चाहिए.
6. शांतिकुंज हरिद्वार के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है. शांतिकुंज में दलाई लामा से लेकर बड़े-बड़े लोग आते हैं. इस जगह को कुछ घंटों में देखा जा सकता है.
7. हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम भी है. नदी किनारे स्थित ये आश्रम हिन्दुओं के लिए काफी अहम है. यहां पर शाम को आरती देखने जा सकते हैं.