बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री न सिर्फ मध्य प्रदेश में बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय हैं. हम आपको बाबा के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आप नहीं जानते होंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के गढ़ा गांव में हुआ था.
9 साल की उम्र से ही बालाजी सरकार की भक्ति में लीन रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को उनके भक्त हनुमान जी का अवतार मानते हैं.
मान्यता है कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में जो श्रद्धालु अपनी अर्जी लगाते हैं उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
यही कारण है कि बाबा बागेश्वर का दरबार जहां भी लगता है वहां लाखों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
बाबा बागेश्वर के अनुसार जिन लोगों की अर्जी स्वीकार होती है उन्हें सपने में लगातार 2 दिन तक बंदर दिखाई देते हैं.
हाल के दिनों में बाबा बागेश्वर पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा. लेकिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि हम इस बात का दावा नहीं करते कि हम कोई समस्या दूर कर रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र भाषा बोलने के भी आरोप लगे जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि वो संत ही नहीं हैं तो फिर अभद्रता कैसी ?
बता दें कि न सिर्फ दरबार में बल्कि सोशल मीडिया पर भी धीरेंद्र शास्त्री को सुनने वाले लाखों लोग हैं. बागेश्वर धाम सरकार के वीडियो खूब वायरल होते हैं.