Images Credit: Instagram
हैदराबाद एक फेमस पर्यटन स्थल है. इस शहर में देखने के लिए कई बेहतरीन और ऐतिहासिक जगहें हैं. चलिए आपको मशहूर शहर की घूमने वाली बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
हैदराबाद का सबसे फेमस जगह चारमिनार है. इसका निर्माण सुल्तान मोहम्मद कुली कुतुब शाह ने करवाया था. यह करीब 450 साल पुराना है.
रामोजी फिल्म सिटी इस शहर का मशहूर टूरिस्ट प्लेस है. यह शहर से 30 किलोमीटर दूर है. यहां मैन मेड ब्यूटी दिखाई देती है.
हुसैन सागर झील सिकंदराबाद को हैदराबाद से जोड़ता है. यह इंसानों की बनाई सबसे बड़ी झील है. इस झील के बीच में बुद्ध की 18 मीटर ऊंची मूर्ति है.
गोलकुंडा का किला 300 फीट की ग्रेनाइट पहाड़ी की चोटी पर है. इसमें 8 द्वार और 87 बुर्ज हैं. इस किले में मंदिर, मस्जिद, महल, हॉल हैं.
इस शहर का चौमहल्ला पैलेस भी काफी भव्य है. यह अपनी खूबसूरती के सात शानदार वास्तुकला के लिए फेमस है. इस कैंपस में 4 महल हैं.
हैदराबाद का बिड़ला मंदिर भी काफी फेमस है. यह सफेद रंग से रंगा है. काला पहाड़ पर 280 फीट की ऊंचाई पर बना है.
कुतुब शाही मकबरा हैदराबाद के सबसे पुराने विरासत स्थलों में से एक है. यह 7 कुतुब शाही राजाओं का शाही कब्रिस्तान है.
हैदराबाद का लोकप्रिय आकर्षण एनटीआर गार्डन 55 एकड़ में फैला है. इसमें आंध्र प्रदेश के लीडर एनटी रामा राव का स्मारक है.