8 Countries with highest number of vegetarians
वैश्विक स्तर पर मांसाहार की खपत में बीते पचास सालों में तेजी से इजाफा हुआ है. बावजूद इसके दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं जहां के लोग वेजिटेरियन हैं.
शाकाहारी खाने के मामले में इंडिया टॉप पर है. भारत में रहने वाले 38 फीसद लोग वेजिटेरियन हैं.
शाकाहारी देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेक्सिको है है. यहां की 19 फीसदी जनसंख्या वेजिटेरियन है.
इजराइल की 13 फीसदी आबादी वैजिटेरियन है. यहां के लोग Judaism को फॉलो करते हैं. Judaism में मांसाहार बैन है.
12 % ताइवानी पॉपुलेशन वेजिटेरियन डाइट फॉलो करती है.
इटली की पॉपुलेशन का 10 फीसदी हिस्सा मांसाहार का सेवन नहीं करता है.
जर्मनी की 9% पॉपुलेशन शाकाहारी है.
यूके में वेजिटेरियन डाइट फॉलो करने वालों की संख्या हाल में बढ़ी है. यहां के एक तिहाई लोग ऐसे हैं जिन्होंने मांस खाना छोड़ दिया है या कम कर दिया है.
8 % पॉपुलेशन के साथ ब्राजील साउथ अफ्रीका का इकलौता देश है जहां के लोग वेजिटेरियन हैं.