भारत की खोज हैं ये 8 चीजें

भारत में कई महत्वपूर्ण चीजों का आविष्कार हुआ है. इसमें से एक जीरो यानी शून्य का अविष्कार है. इस खोज ने न्यूमरिक सिस्टम को ही बदलकर रख दिया था. 

आयुर्वेद की खोज भी भारत की पावन धरती पर हुई है. ये लोगों को हेल्दी लाइफ जीने में मदद करता है. भगवान धन्वन्तरि आयुर्वेद के जनक हैं.

शतरंज की खोज छठी शताब्दी में हुई थी. इस समय ये राजा महाराओं का पसंदीदा खेल हुआ करता था. 13वीं शताब्दी में सांप सीढ़ी खेल का अविष्कार कवि ज्ञानदेव ने किया था.

योग को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है. योग की उत्पत्ति सर्वप्रथम भारत में ही हुई थी. भगवान शिव को पहला योग गुरु माना जाता है. 

बाल धोने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शैंपू की खोज 1762 में मुगल साम्राज्य के दौरान हुई थी. तब इसे चैम्पू कहा जाता था. 

पाई वैल्यू को भारत में 800BC में इंट्रोड्यूस किया गया था. बाद में आर्यभट्ट ने इसमें बदलाव किए.

भारत के जगदीश चंद्र बोस पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस रेडियो का इस्तेमाल किया था.

भारत में आचार्य सुश्रुत को शल्य चिकित्सा (प्लास्टिक सर्जरी) का जनक माना जाता है. सुश्रुत संहिता में सर्जरी के लिए जरूरी इंस्ट्रूमेंटस के बारे में भी बताया गया है.