इन पौधों को कम जगह में भी उगाया जा सकता है

Images Credit: Meta AI

कई लोगों के घरों में जगह की कमी होती है. लेकिन उनको प्लांट रखना अच्छा लगता है. चलिए हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं, जिनको कम जगह की जरूरत होती है.

जेबरा हॉवर्थिया का पौधा 3 से 5 इंच लंबा होता है. यह धीमी गति से बढ़ता है. इसे खिड़कियों पर रखा जा सकता है.

पोथोस का पौधा 6 से 10 इंच का होता है. इसे आसानी से उगाया जा सकता है. इसे टोकरियों में उगाया जा सकता है.

पेपरोमिया 6 से 12 इंच लंबा होता है. यह नाइटस्टैंड को सजाने के लिए सबसे बेस्ट है. यह चमकदार रोशनी वाली जगहों पर पनपते हैं.

कैलाथिया का पौधा 12 से 30 इंच लंबा होता है. यह सजावटी पत्तों के लिए जाना जाता है. ज्यादा धूप होने पर इसे झुलसने की समस्या हो सकती है.

स्नेक प्लांट को उगाने के लिए भी बहुत कम जगह की जरूरत होती है. यह संकरी खिड़कियों में भी फिट हो सकते हैं. इसे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं होती है.

एलोकेसिया एक ऐसा पौधा है, जो 12 से 36 इंच लंबा होता है. इसको उगाने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है. इसे अच्छी रोशनी वाली जगह रख सकते हैं.

ब्लू स्टार फर्न का पौधा 10 से 14 इंच लंबा होता है. इस नमी वाली जगह पर लगाया जा सकता है. बाथरूम इसके लिए बेस्ट जगह है.

Never Never Plant 12 से 30 इंच लंबा होता है. इसकी अच्छी बढ़ोतरी के लिए पत्तियों पर पानी डालना जरूरी होता है.