घर की खूबसूरती ऐसे बढ़ाएगा जेड प्लांट

Images Credit: Meta AI

हर कोई चाहता है कि उनका घर खूबसूरत लगे. इसके लिए कई लोग प्लांट का इस्तेमाल करते हैं. चलिए आपको जेड प्लांट लगाने के 8 तरीके बताते हैं, जिससे घर की खूबसूरती बढ़ जाएगी.

लिविंग रूम या स्टडी रूम फ्लोटिंग शेल्फ पर छोटा जेड प्लांट लगाएं. इससे घर को गैलरी जैसा लुक मिलेगा.

जेड प्लांट को एक ऐसे चिकने सफेद या मैट ब्लैक सिरेमिक पॉट में रखना चाहिए, जो आपके घर से सौंदर्य से मिलती हो.

डाइनिंग टेबल पर एक मीडियम साइज जेड प्लांट को एक स्टाइलिश कटोरे में सेंटरपीस के तौर पर इस्तेमाल करें.

इंट्रीगेट या बरामदे के पास एक ऊंचे गमले में जेड प्लांट रख सकते हैं. वास्तु के मुताबिक ये घर में समृद्धि का स्वागत करता है.

घर के कोनों या बालकनी में लटकते मैक्रैम होल्डर्स के साथ जेड प्लांट लगा सकते हैं. इससे घर में बोहो-चिक वाइब मिलेगी.

कॉफी टेबल सेटअप के लिए विभिन्न रसीले पौधों के साथ एक टेबल ट्रे बना सकते हैं. इसमें जेड प्लांट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लकड़ी की सीढ़ीनुमा शेल्फ का इस्तेमाल करके जेड प्लांट को  किताबों कौ कैंडल के साथ डिस्प्ले करें. यह घर को आधुनिक लुक देगा.

अच्छी रोशनी वाले बाथरूम में खिड़की पर जेड प्लांट रखना चाहिए. इससे ताजगी मिलती है. ये मॉडर्न टाइल्स को नेचुरल इलिमेंट्स के साथ बैलेंस करता है.