इंग्लैंड का बिबरी गांव किसी स्वर्ग से कम नहीं है. कोलन नदी के किनारे बसा बिबरी इंग्लैंड के सबसे खूबसूरत गांवों में से एक है. यहां की खड़ी झोपड़ियां जिनकी छतें घासों से भरी हुई हैं, पर्यटकों को खूब पसंद आती हैं.
बिबरी गांव
फ्रांस के कोलमार गांव की नदी में तैरती छोटी-छोटी नावें और इसके किनारे बनी रंग-बिरंगी इमारतें, यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. हर साल यहां लाखों पर्यटक आते हैं.
कोलमार गांव
अलबरसिन गांव देखने में किसी परिकथा से कम नहीं है. पहाड़ी की चोटी पर बसा यह गांव स्पेन का ऐतिहासीक और सांस्कृतिक धरोहर है. यहां के घरों का रंग हल्का गुलाबी और नारंगी है, जो सूर्य की रोशनी में बेहद खूबसूरत दिखते हैं.
अलबरसिन गांव
इटली का बुरानो गांव बेहद ही रंगीन है. यहां के घरों की दीवारें चटकीले रंगों में रंगी हुई हैं, जो आपको एक अद्भुत खुशी देती हैं.
बुरानो गांव
मोरक्को का ऐत-बेन-हद्दौ गांव प्राचीन किले की तरह दिखता है. यहां की मिट्टी और रेत से बने घर ऊंचाई पर खड़े हैं. यहां का सुंदर नजारा पर्यटकों को बेहद पसंद आता है.
ऐत-बेन-हद्दौ
कनाडा के लॉरेंटियन पहाड़ों पर बसा मॉन्ट ट्रेमब्लैंट गांव बेहद ही खूबसूरत है. सर्दी के मौसम में जब यहां बर्फ गिरती है तो इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है.
मॉन्ट ट्रेमब्लैंट
स्विट्जरलैंड के सबसे सुंदर गांवों में से एक जरमैट है. यह पहाड़ों पर बसा है. सर्दियों में जब यहां बर्फ गिरती है तो यहां की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
जरमैट गांव
ऑस्ट्रिया में झील के किनारे बसा हॉलस्टैट गांव बहुत ही सुंदर है. इस गांव को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है.
हॉलस्टैट गांव
इटली के डोलोमाइट पहाड़ों में बसा अल्टा बाडिया गांव बहुत खूबसूरत है. यहां बड़ी संख्या में हर साल पर्यटक आते हैं.
अल्टा बाडिया