इन 9 सांपों में नहीं होता जहर

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay/AI)

सांप का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं. विषैला सांप किसी को काट ले तो बचना मुश्किल हो जाता है. हम आपको कुछ ऐसे सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें जहर नहीं होता है.

रोजी बोआ सांप भूरे और गुलाबी रंग का दिखता है. इस सांप में बिल्कुल भी जहर नहीं होता है.

लाइकोडोन कैपुसीनस सांप को भेड़िया सांप भी कहा जाता है. बड़े-बड़े दांतों वाले इस सांप में जहर नहीं होता है. इंडो-ऑस्ट्रेलियाई द्वीपसमूह में पाए जाने वाले ये सांप कोलुब्रिड की प्रजाति के होते हैं.

नेरोडिया सिपेडन स्नेक को पानी का सांप यानी वॉटर स्नेक भी कहा जाता है. इस सांप को और भी कई नामों से जाना जाता है. सामान्य तौर पर इस सांप की लंबाई 4 फीट 5 इंच तक होती है. ये पानी में बहुत अच्छा तैरते हैं लेकिन इनमें जहर नहीं होता.

रेड सैंड बोआ सांप में भी जहर नहीं होता है. भारत, पाकिस्तान और ईरान में पाए जाने वाले इस सांप के साथ कई तरह के अंधविश्वास भी जुड़े हैं. बिल्कुल सिर की तरह दिखने वाली इसकी गोल पूंछ के कारण कुछ लोग इसे दो मुंह वाला सांप कहते हैं.

गोफर सांप दिखने में रैटल स्नेक की ही तरह होते हैं, लेकिन इनमें जहर नहीं पाया जाता है.

 रैट स्नेक को धामिन सांप के नाम से भी जाना जाता है. इस सांप की लंबाई 7 से 8 फीट तक होती है. यह देखने में बहुत डरावना होता है लेकिन इसमें जहर नहीं होता है.

मिल्क स्नेक का वैज्ञानिक नाम लाम्प्रोपेल्टिस ट्रायंगुलम है. लाल, पीली और काली धारियों वाला यह सांप जहरीला नहीं होता है. 

किंग सांप का वैज्ञानिक नाम लाम्प्रोपेल्टिस गेटुलस है. यह एक गैर-जहरीला सांप है. यह सांपों का खाता है इसलिए इसका नाम किंग पड़ गया.

बर्मीज अजगर में जहर नहीं होता है. गहरे रंग का यह सांप 5 मीटर तक लंबा होता है. यह सांप अपने शिकार को मारने के लिए उसे कसकर जकड़ लेता है, जिससे शिकार की मृत्यु हो जाती है.