बजट के दिन बहुत खास होती हैं निर्मला सीतारमण की साड़ी

भारत की पहली फुलटाइम महिला वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण हमेशा अपनी आर्थिक नीतियों और बजट के दिन पर अपनी स्टाइल स्टेटमेंट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहती हैं. 

बजट के दिन के लिए सीतारमण हमेशा एक अलग तरह की साड़ी में नजर आती हैं. लेकिन उनकी साड़ियों को देखकर कोई भी कह सकता है कि वह हैंडलूम साड़ियों को सपोर्ट करती हैं. 

बजट 2024-25: सफेद सिल्क साड़ी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना लगाता सातवां बजट पेश किया. उन्होंने इस खास दिन के लिए मैजेंटा बॉर्डर वाली सफेद रेशम की साड़ी पहनी. सीतारमण ने आंध्र प्रदेश की मैजेंटा बॉर्डर वाली ऑफ-व्हाइट मंगलगिरी साड़ी पहनकर 2024-25 का पूर्ण बजट पेश किया.

बजट 2024: टसर सिल्क की साड़ी फरवरी 2024 में, बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांथा हैंडीक्राफ्ट से बनी नीली-क्रीम रंग की टसर सिल्क साड़ी चुनी. वह पिछले कई सालों से बजट के दिन लगातार सिल्क की साड़ी पहनती आ रही हैं. 

बजट 2023: सादगी और सुंदरता 2023 में वित्त मंत्री ने पारंपरिक मंदिर बॉर्डर वाली साड़ी पहनी थी. निर्मला सीतारमण ने ब्लैक एंड गोल्डन टेंपल बॉर्डर वाली लाल रेशम की साड़ी चुनी. अपने जटिल डिज़ाइन और प्रतीकात्मकता के लिए मशहूर साड़ी के साथ उन्होंने एक सोने का पेंडेंट और चूड़ियां पहनी थीं और एक बिंदी लगाई थी. 

केंद्रीय बजट 2022: सांस्कृतिक विविधता 2022 के बजट सत्र के दौरान, सीतारमण ने ओडिशा की जंग और मैरून बोमकाई साड़ी चुनी, जो ओडिशा के सोनपुर जिले का एक पारंपरिक हथकरघा कपड़ा है. इसके बॉर्डर पर चांदी के धागे का काम था. 

केंद्रीय बजट 2021: परंपरा को बढ़ाया 2021 में, सीतारमण ने एक लाल और ऑफ-व्हाइट रेशम पोचमपल्ली साड़ी पहनी, जिसमें पल्लू और हरे रंग के बॉर्डर पर इकत पैटर्न दिखाई दे रहे थे. रंगों और पैटर्न का यह मिश्रण स्वदेशी बुनाई के उनके चल रहे संरक्षण को दर्शाता है.

केंद्रीय बजट 2020: समृद्धि के रंग 2020 के बजट सत्र में सीतारमण ने हल्के नीले बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज के साथ एक आकर्षक पीली-सुनहरी रेशम की साड़ी पहनी थी. भारतीय संस्कृति में समृद्धि और शुभता का प्रतीक पीला रंग, आशावाद और आर्थिक विकास की पहल का प्रतीक, इस अवसर पर अच्छी तरह से प्रतिध्वनित हुआ. 

केंद्रीय बजट 2019: औपनिवेशिक परंपराओं को तोड़ना 2019 में अपनी पहली बजट प्रस्तुति में, निर्मला सीतारमण ने न केवल अपनी नीतियों के लिए, बल्कि अपनी पोशाक के लिए भी सुर्खियां बटोरीं - उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली चमकदार गुलाबी मंगलगिरी साड़ी.