क्या आप जानते हैं आमिर खान के बारे में ये फैक्ट्स

(Photos Credit: Getty)

आमिर खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में Mr. Perfectionist के नाम से जाना जाता है.

उनका जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख दिया था.

फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पहली फिल्म जो आई उसका नाम 'यादों की बारात' था.

आमिर खान अपने स्कूल के दिनों से ही एक बेहतरीन लॉन टेनिस प्लेयर रहे हैं.

हालांकि आमिर के माता-पिता उनके बॉलीवुड में करियर बनाने के फैसले के खिलाफ रहे हैं.

आमिर की फिल्म 'क्यामत से क्यामत' तक के पोस्टर उन्होंने खुद सड़कों पर बांटे हैं. इस फिल्म का बजट काफी कम था. इसलिए ऐसा करना पड़ा.

16 साल की उम्र में आमिर खान ने अपने दोस्त अदित्य भट्टाचार्य के साथ एक साइलेंट फिल्म भी बनाई है. जिसका नाम परानोईया है.

उनकी पूर्व पत्नी ने इस बात का खुलासा किया है कि आमिर को Eating Disorder है.